ये भी पढ़े : कहीं आपके नाम से तो नही चल रहा फ़र्जी सिम? सरकार ने जारी किया वेबसाइट अभी करें चेक, एक क्लिक मे हो जायेगा बंद
डूंगरपुर/विद्युत निगम की और से विद्युत बिलों के भुगतान के लिए उपभोक्ताओं को ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था प्रदान की जा रही है।
अविविनिलि डूंगरपुर के प्रावैधिक सहायक कमलेश्वर जैन ने बताया कि उपभोक्ता अब घर बैठे विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से विद्युत बिलों का भुगतान कर सकतें है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जनकल्याण पोर्टल, भारत बिल पे सिस्टम, उर्जा सारथी ऐप, फोन पे, गूगल पे, एमेजॉन, पेटीएम जैसे कई यूपीआई प्लेटफार्म तथा डिजिटल वॉलेट एवं पेंमेंट एप्लिकेशन द्वारा बिल जमा कराने की सुविध प्रदान की जा रही है। इसके अलावा विभाग की वेबसाइट द्वारा भी बिल जमा कराया जा सकता है। बिल भुगतान के लिए उपभोक्ता अपने विद्युत बिल में अंकित के नंबर डालकर कर बिल भुगतान कर सकतें है। अभी 50 फीसदी उपभोक्ता ऑनलाइन माध्यम से बिल जमा करा रहे है।
ये वीडियो भी देखे
ये भी पढ़े : डिजिटल अरेस्ट से लेकर प्रोडक्ट स्कैम तक, यहां जानें साइबर फ्रॉड के अलग-अलग तरीके और उनके बचने के उपाय