डूंगरपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी में एक युवक के साथ 5 लाख की लूट की वारदात सामने आई है। बाइक सवार 3 बदमाश युवक की आंखों में मिर्च का पाउडर डालकर रुपयों से भरा बैग छिनकर फरार हो गए। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है।
कोतवाली थाने के सीआई भगवान लाल मेघवाल ने बताया की कनबा गांव निवासी हितेश पटेल वीजा के काम से 3 लाख रुपए लेकर घर से निकला था। वहीं, उसके बाद वह डूंगरपुर शहर की न्यू कॉलोनी में अपने छोटे भाई विपिन के घर पहुंचा। जहां से उसने 2 लाख रुपए और लिए। इसके बाद युवक वहां से निकला तो रास्ते में बाइक सवार 3 बदमाश मिले।
बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और उसकी आंखों में मिर्च का पाउडर डालकर 5 लाख रुपयों से भरा बैग छिनकर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित हितेश ने अपनी भाई के घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी।
सुचना पर एएसपी रतनलाल चावला, डीएसपी राजकुमार राजोरा और कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस शहर में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।