डूंगरपुर/डूंगरपुर के फौज का बडला मोहल्ले में एक मकान की ऊपरी मंजिल में अचानक आग लग गई। आग लगने से घर में रखा करीब डेढ़ लाख रुपए का घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया।
डूंगरपुर शहर के फौज का बडला निवासी वरुण दीक्षित परिवार सहित बाहर रहता है। वरुण ने घर की ऊपरी मंजिल अपने उपयोग के लिए बंद कर रखी है। वहीं नीचे की मंजिल में किराएदार रहते हैं। रविवार दीपावली के दिन दोपहर में किराएदारों ने बंद पड़ी घर की ऊपरी मंजिल से धुआ उठता देखा। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
वहीं लोगों ने घटना की जानकारी कोतवाली थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने घर का ताला तोड़ अन्दर लग रही आग को बुझाया, लेकिन तब तक घर में रखे बिस्तर, कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने का कारन शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना मकान मालिक को दी गई है।