डाक्टर ने सीएचसी पुनाली में मरीजों की भर्ती का आंकडा बढाया तो कामचोर स्टॉफ ने सीएमएचओ तक झूठी शिकायत, अब ग्रामीण डाक्टर के समर्थन में आए



डूंगरपुर। जिला मुख्यालय से 22 किमी. दूर पुनाली कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत डाक्टर के अचानक स्थानांतरण के विरोध में आज लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया। उन्होंने सीएमएचओ को स्थानांतरण आदेश निरस्त कराते हुए कामचोर स्टॉफ को हटाने की मांग की। साथ ही सीएचसी में पुन: डाक्टर को नियुक्त करने की मांग रखी।

डूंगरपुर जिले के दोवडा पंचायत समिति के अंर्तगत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुनाली में कार्यरत डाक्टर मनीषकुमार खंडेवाल अपनी सेवाएं दे रहे थे। ग्रामीणों ने बताया कि अस्पताल में ओपीडी के साथ ही आईपीडी की संख्या में लगातार ईजाफा हो रहा था। यहां पर मरीजों को रात के समय में भर्ती कर चिकित्सा सुविधा मिल रही थी।

रात्रि में सभी चिकित्सालय के पैरामेडिकल की डयूटी लगने के कारण विरोध होने लगा था। ऐसे में इन सीएचसी के कार्मिक ने डाक्टर के खिलाफ झूठी शिकायत की थी। डाक्टर की ओर से तय समय में निर्धारित कार्य कराया जा रहा था। जिससे सीएचसी स्टॉफ नाराज था। इसके लिए उन्होंने सीएमएचओ डॉ अलकांर गुप्ता से शिकायत की थी। डॉ अलंकार गुप्ता ने जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर सीएचसी में कार्यरत डॉ खंडेवाल को मांडव गांव की पीएचसी पर भेज दिया।

ये वीडियो भी देखे

जिसकी सूचना मिलने के बाद सारे ग्रामीण गांव के मंदिर में एकत्रित हुए। उन्होंने सीएमएचओ से आॅर्डर निरस्त कर पुन: डॉ खंडेलवाल को पुनाली में कार्य करने की मांग करने लगे। जल्द ही मांग पूरा नही करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। उन्होंने कहा की सीएचसी स्टॉफ की कामचोरी खत्म हो रही हैं इसलिए झूठी शिकायत करके उसे हटाने की प्लानिंग चल रही है।

सारा कस्बा और आसपास के ग्रामीण डाक्टर की कार्यशैली से संतुष्ट है तो उसे हटाने की क्या आवश्यकता है। उन्होंने सीएचसी स्टॉफ को हटाने की मांग की। इस अवसर पर पुनाली कस्बे के सर्व समाज के लोग, समाज अध्यक्ष और जनप्रतिनिधी मौजूद रहे।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!