जन्मदिन पर अनूठी पहल, सागवाड़ा एमएम हॉस्पिटल में रक्तदाताओं का सम्मान

सागवाड़ा। नगर के एमएम हॉस्पिटल में शुक्रवार को डॉ. हेमेंद्र पाटीदार के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। समाजसेवा और मानवीय मूल्यों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से आयोजित इस शिविर में बड़ी संख्या में लोग उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम सुबोध सिंह चारण तथा वरिष्ठ अतिथि पवन कुमार गोवाड़िया थे। अतिथियों ने रक्तदान को सबसे बड़ा दान बताते हुए कहा कि एक यूनिट रक्त कई जिंदगियों को बचा सकता है। इस अवसर पर उन्होंने डॉ. हेमेंद्र पाटीदार के सामाजिक कार्यों की सराहना की और युवाओं से आगे आकर नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की। एम एम पाटीदार हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर्स एवं स्टाफ ने रक्तदान में सहयोग दिया |

शिविर में 39 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया, जिससे कुल 39 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। एमएम हॉस्पिटल प्रबंधन की ओर से सभी रक्तदाताओं का सम्मान पत्र और स्मृति चिह्न भेंट कर उत्साहवर्धन किया गया।

सागवाड़ा एमएम हॉस्पिटल

इस मौके पर रमेशचंद पाटीदार, वैभव गोवाड़िया, पंकज डेंडोर, लालशंकर पाटीदार, मोहन मेहता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल थे। कार्यक्रम के दौरान आपसी भाईचारे और सहयोग की भावना झलकती रही।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!