Dungarpur Update : शिक्षा विभाग ने अधिशेष चल रहे शिक्षकों के समायोजन के आदेश जारी कर दिए। लेकिन बार बार नियम बदलने और आनन फानन में हुई इस प्रक्रिया के चलते समायोजन के आदेशों में कई तरह की खामियां रह गई।
नजदीकी स्थान खाली रहते हुए भी शिक्षकों को दूर दराज इलाकों में पदस्थापित कर दिया गया। इसको लेकर शिक्षकों में नाराजगी है। अब शिक्षकों ने मांग उठाई है कि परिवेदना लेकर इन खामियों को दूर किया जाए। राजस्थान प्राथमिक एवं
माध्यमिक शिक्षक संघ के
प्रदेशाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा का कहना है कि कई जिलों में शिक्षकों ने अवगत कराया है कि उन्हें नजदीक खाली स्थान रहते हुए भी दूर पोस्टिंग दी गई। यह गलत है। ऐसे शिक्षकों को राहत मिलनी चाहिए। शर्मा ने मांग की शिक्षकों की शिकायतों को दूर करने के लिए परिवेदना का विकल्प खोला जाएगा। जिन शिक्षकों को आपत्ति है वे अपनी परिवेदना दे सके।
इसके बाद शिक्षा विभाग को इनका निस्तारण करना चाहिए। ऐसा करने से समायोजन के इस काम में पारदर्शिता भी आएगी और शिक्षकों को बड़ी राहत मिलेगी।