Football Team: भारत के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी जल्द इंग्लैंड के प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब के मालिक बन सकते है
रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और दुनिया के टॉप 10 अमीर लोगो मे शामिल मुकेश अंबानी जल्द ही एक फुटबॉल टीम के मालिक बन सकते है. IPLऔर क्रिकेट के बाद अब रिलायंस ग्रुप ने दुनिया की मशहूर फुटबॉल टीम खरीदने मे दिलचस्पी दिखाई है. दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉल क्लब मे से एक लिवरपूल को बेचे जाने की तैयारी हो रही है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी लिवरपूल को खरीदने मे दिलचस्पी दिखाई है.
Mukesh Ambani ने दिखाई क्लब खरीदने मे दिलचस्पी
द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, लिवरपूल के मालिकाना हक रखने वाली फेनवे स्पोर्ट्स ग्रुप ने क्लब को बेचने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए एफएसजी ने इस क्लब की कीमत 4 बिलियन पाउंड रखी है. भारतीय रुपयो मे यह रकम करीब 381 अरब रुपये है. मीडिया रिपोर्ट्स मे दावा किया जा रहा है कि क्लब खरीदने के लिए मुकेश अंबानी ने अपनी रुचि दिखाई है. अंबानी इससे पहले भी एक बार लिवरपूल खरीदने की रेस मे थे लेकिन 2010 मे बात नहीं बन सकी थी
IPL मे सबसे सफल टीम की मालकिन है नीता अंबानी
मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी की खेलो मे दिलचस्पी सब जानते है. आईपीएल मे मुंबई इंडियंस की ओनर नीता अंबानी है और टीम ने अब तक 5 बार ट्रॉफी जीती है. हाल ही मे रिलायंस ग्रुप ने यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 और क्रिकेट साउथ अफ्रीका टी20 लीग मे एमआई एमिरेट्स और एमआई केप टाउन नाम से खरीदी है. भारत में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए भी रिलायंस ग्रुप खास तौर पर सक्रिय है. भारत मे खेली जाने वाली इंडियन सुपर लीग भी यही ग्रुप चलाता है.