Football Team: इंग्लैंड की टीम का मालिक बनेगा यह भारतीय दिग्गज, 381 अरब मे खरीदेंगे टीम

Football Team:

 

Football Team: भारत के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी जल्द इंग्लैंड के प्रतिष्ठित फुटबॉल क्लब के मालिक बन सकते है

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और दुनिया के टॉप 10 अमीर लोगो मे शामिल मुकेश अंबानी जल्द ही एक फुटबॉल टीम के मालिक बन सकते है. IPLऔर क्रिकेट के बाद अब रिलायंस ग्रुप ने दुनिया की मशहूर फुटबॉल टीम खरीदने मे दिलचस्पी दिखाई है. दुनिया के सबसे मशहूर फुटबॉल क्लब मे से एक लिवरपूल को बेचे जाने की तैयारी हो रही है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी लिवरपूल को खरीदने मे दिलचस्पी दिखाई है.

Mukesh Ambani ने दिखाई क्लब खरीदने मे दिलचस्पी
द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, लिवरपूल के मालिकाना हक रखने वाली फेनवे स्पोर्ट्स ग्रुप ने क्लब को बेचने की तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए एफएसजी ने इस क्लब की कीमत 4 बिलियन पाउंड रखी है. भारतीय रुपयो मे यह रकम करीब 381 अरब रुपये है. मीडिया रिपोर्ट्स मे दावा किया जा रहा है कि क्लब खरीदने के लिए मुकेश अंबानी ने अपनी रुचि दिखाई है. अंबानी इससे पहले भी एक बार लिवरपूल खरीदने की रेस मे थे लेकिन 2010 मे बात नहीं बन सकी थी

ये वीडियो भी देखे

IPL मे सबसे सफल टीम की मालकिन है नीता अंबानी
मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी की खेलो मे दिलचस्पी सब जानते है. आईपीएल मे मुंबई इंडियंस की ओनर नीता अंबानी है और टीम ने अब तक 5 बार ट्रॉफी जीती है. हाल ही मे रिलायंस ग्रुप ने यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 और क्रिकेट साउथ अफ्रीका टी20 लीग मे एमआई एमिरेट्स और एमआई केप टाउन नाम से खरीदी है. भारत में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए भी रिलायंस ग्रुप खास तौर पर सक्रिय है. भारत मे खेली जाने वाली इंडियन सुपर लीग भी यही ग्रुप चलाता है.

ad
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
92 lakh Indians in 6 countries of Middle East साइबर फ़्रॉड से बचने के लिए, ये उपाय अपनाए जा सकते हैं, जानिए क्या है? युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi