World Cup Points Table पहले दो मुकाबले में हार झेलने वाली टीम को श्रीलंका के खिलाफ मुश्किल में फंसने के बाद जीत नसीब हुई. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी के सामने 209 रन पर ही सिमट गई. शुरुआती विकेट गंवाकर मुश्किल में घिरती कंगारू टीम ने वापसी की और 35.2 ओवर में 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया
AUS vs SL : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आखिरकार अपनी जीत का खाता खोला. पहले दो मुकाबले में हार झेलने वाली टीम को श्रीलंका के खिलाफ मुश्किल में फंसने के बाद जीत नसीब हुई. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया की घातक गेंदबाजी के सामने 209 रन पर ही सिमट गई. शुरुआती विकेट गंवाकर मुश्किल में घिरती कंगारू टीम ने वापसी की और 35.2 ओवर में 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत श्रीलंका को हराकर दर्ज की. दो लगातार हार झेलने के बाद अंक तालिका में आखिरी पायदान पर पहुंच चुकी कंगारू टीम ने दो स्थान का सुधार करते हुए 8वां नंबर हासिल कर लिया है. वहीं श्रीलंका की टीम वर्ल्ड कप में मिली लगातार तीसरी हार के बाद 9वें पायदान पर पहुंच गई
अंक तालिका की स्थिति
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में हर दिन के साथ अंक तालिका की स्थिति में बदलाव देखने को मिल रहा है. भारतीय टीम ने अब तक टूर्नामेंट में धमाकेदार खेल दिखाया है. अपने शुरुआती तीन मुकाबले जीतकर टीम इंडिया इस वक्त अंक तालिका में पहले पायदान पर काबिज है. न्यूजीलैंड की टीम ने भी अपने तीन में से तीन मैच जीते हैं और दूसरे स्थान पर है. साउथ अफ्रीका दो मुकाबले में दो जीत हासिल करके तीसरे नंबर पर है. पाकिस्तान की टीम 3 में दो जीत और 1 हार के साथ चौथे नंबर पर है. अफगानिस्तान के खिलाफ उलटफेर का शिकार हुई इंग्लैंड की टीम 5वें नंबर पर है
अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के हराने के बाद अंक तालिका में छठा स्थान हासिल किया है. उसके खाते में 3 मैच के बाद 1 जीत है. बांग्लादेश की टीम ने भी अफगानिस्तान के बराबर मैच खेलकर 1 जीत दर्ज की है और नेट रन रेट में पीछे होने की वजह से सातवें नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया की टीम 8वें जबकि श्रीलंका 9वें नंबर है. नीदरलैंड्स की टीम अब सबसे नीचे 10वें नंबर पर पहुंच गई है.
ये भी पढ़े :