सागवाड़ा। क्षत्रिय खटीक समाज की 37 वीं क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन महिपाल खेल मैदान में हुआ। जिसमें विजेता सागवाड़ा A और उप विजेता गलियाकोट की टीम रही। टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुकाबला मेज़बान सागवाड़ा A बनाम गलियाकोट के बीच हुआ।
जिसमें गलियाकोट ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 135 रन का लक्ष्य रखा। जिसे सागवाड़ा A टीम ने 17.2 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। फ़ाइनल के मेन ऑफ द मैच कुलदीप खटीक ने 52 रन बनाए। टूर्नामेंट के बेस्ट बैट्समैन गलियाकोट के यतिन खटीक, बेस्ट बॉलर भावेश खटीक और बेस्ट विकेट कीपर दीपक खटीक रहे।
वहीं टूर्नामेंट में मेन ऑफ द सीरीज गलियाकोट के यतिन खटीक रहे। समापन समारोह में अतिथियों ने सामाजित सद्भाव व आपसी मेलजोल के लिए इस तरह की खेलकूद व अन्य सांस्कृतिक प्रतियोगिता को आवश्यक बताया। स्वागत उद्बोधन शंकर लाल खींची ने दिया।
पंच पंद्रह खेड़ा के सचिव सोहन लाल भलवाड़ा, डूंगरपुर के भंवर लाल खोईवाल, सलूंबर के विजेश भलवाड़ा समेत प्रमुख पदाधिकारियों ने प्रतियोगिता की विजेता, उपविजेता टीमों और बेस्ट प्लेयर्स को सम्मानित किया। इस अवसर पर कई खेल प्रेमी व समाजजन मौजूद रहे। संचालन नरेश खींची ने किया।