सागवाड़ा /आर.ड्रीम्ज एकेडमी में विंटर पार्टी और कैम्प फायर पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया।
विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती अनीता जैन और संस्थाप्रधान श्री राहुल उपाध्याय के निर्देशन में आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों को विंटर सीजनल सब्जियां, फल, ड्राई फ्रूट्स, सीजनल कपड़े आदि के बारे में जानकारी दी गई।
बड़े बच्चों द्वारा टेंट बनाने और सजावट का कार्य किया गया, जबकि छोटे बच्चों को विंटर स्पेशल फूड के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों ने अपने अभिभावकों की सहायता से विंटर स्पेशल फूड बनाकर लाए, जिसमें ढोकला, बाफला, दाल, पनिये, राइस केक, गाजर का हलवा आदि शामिल थे।
विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में हाउजी गेम्स, बोन फायर, म्यूजिकल चेयर रेस, डांस और विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गईं। विद्यालय के स्टाफ ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिनमें शामिल हैं:
श्रीमती अनीता जैन (डायरेक्टर)
श्री राहुल उपाध्याय (संस्थाप्रधान)
रीना जैन (इंचार्ज)
चेतना मेहता
मीनाक्षी पांचाल
शिवानी सेवक
माधुरी शुक्ला
किंजल सुथार
दीपाली सुथार
नेहा सोनी
इन सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।