डूंगरपुर/रामसागडा थाना क्षेत्र के लोडवाडा गांव में एक तेज रफ्तार बाइक ने आगे चल रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में आगे चल रहे बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रामसागडा थाना पुलिस के अनुसार माड़ा डामोर फला निवासी बंशीलाल पुत्र थावरा मजदूरी का काम करता है। बंशीलाल बाइक लेकर गामड़ी जाने के लिए निकला था। इस दौरान लोडवाड़ा खराड़ी बस्ती मोड के पास एक तेज रफ्तार में आ रही बाइक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बंशीलाल के सिर में गंभीर चोट आई। बंशीलाल को गंभीर हालत में डूंगरपुर जिला अस्पताल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मॉर्च्युरी में शिफ्ट करवाया। वहीं, परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया। वहीं, शव परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दूसरे बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है।