भूखे को भोजन कराना सबसे बड़ा पुण्य और पवित्र कार्य है : केके गुप्ता डूंगरपुर

रोटी बैंक के लिए नए पदाधिकारी नियुक्त किए 

डूंगरपुर। भूखे को भोजन उपलब्ध कराना सबसे पुण्य और पवित्र कार्य माना गया है और यह पुण्य अर्जित करने के लिए हम विभिन्न प्रकार के संस्थाओं अथवा आश्रम में संपर्क करते हैं और यथाशक्ति दान अथवा सहयोग राशि प्रदान करके पुण्य लाभ भी कमाते हैं। 

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण भारत सरकार एनएसएससी के गैर सरकारी सदस्य और मिशन के तहत राज्य सरकार में प्रदेश समन्वयक श्री केके गुप्ता ने बताया कि, उनके सभापति कार्यकाल के दौरान सामान्य चिकित्सालय के पास में रोटी बैंक की स्थापना की गई थी जहां पर सामान्य चिकित्सालय में भर्ती मरीज के परिजन रोटी बैंक से निशुल्क भोजन प्राप्त करते थे इसके अतिरिक्त भी गरीब लोग वहां से निशुल्क भोजन करते थे।

रोटी बैंक संकल्पना को फिर से नई गति देने के उद्देश्य से इसके लिए नए पदाधिकारी नियुक्त किए गए। जिसमें डूंगरपुर के प्रमुख समाजसेवी श्री रमेश वरियानी अध्यक्ष, श्री सुरेंद्र शर्मा, श्री मुकेश श्रीमाल और श्री प्रभु लाल पटेल उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं।

श्री गुप्ता ने आम जनता से अपील की है की रोटी बैंक में मात्र 3 हजार 100 रुपए का आर्थिक सहयोग करके इस पुण्य के भागीदार बन सकते हैं। आमजन अपने पूर्वजों की पुण्यतिथि अथवा प्रियजन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भी एक दिन के लिए भोजन के भामाशाह बन सकते हैं तथा पुण्य कमा सकते हैं।

ये भी पढ़े :

सांसद राजकुमार रोत ने डूंगरपुर-बांसवाड़ा के समग्र विकास के लिए 21 विशिष्ट मांगें रखी, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

न्यूनतम सामाजिक सुरक्षा पेंशन हुई 1150 रूपये, मुख्यमंत्री 24 जून को पेंशन योजना के लाभार्थियों को बढ़ी हुई पेंशन का करेंगे हस्तांतरण

अवैध शराब तस्करी में पुलिस की मिलीभगत : सांसद राजकुमार रोत ने मुख्यमंत्री से सख्त कार्यवाही की मांग की

बाथरूम में कॉलेज छात्र की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!