सागवाड़ा। जील हॉस्पिटल के संस्थापक और निदेशक भूपेंद्र एस भट्ट के पिता सूरज लाल भट्ट की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी स्मृति में आज 8 जून 2024 उनकी जन्मभूमि घोटाद के पंचायत भवन परिसर में नि:शुल्क चिकित्सा और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें परामर्श, बीपी, शुगर एवं ईसीजी की जांच नि:शुल्क की जाएगी साथ ही अन्य सभी जांचों पर शिविर के पर्चे के माध्यम से ज़ील हॉस्पिटल सागवाड़ा में 25% की छूट दी जाएगी।
शिविर प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। अल्पाहार की व्यवस्था है। भट्ट ने बताया की वागड़ के बुजुर्गों को समर्पित विशेष सौगात के स्वरुप 125 मोतियाबिंद के ऑपरेशन एवं प्रथम 25 बुजुर्गों हेतु हेल्थ चेकअप पर 50% की छूट भी रखी है जिसका लाभ ज़ील हॉस्पिटल सागवाड़ा में प्रातः 9:30 बजे से सांय 5:30 बजे तक पंजीयन करने पर एक माह तक लिया जा सकेगा। ज़ील न्यूरो सेंटर की परामर्श सुविधाएं भी आज 8 जून को ही नि:शुल्क रहेंगी। मोबाइल नंबर 9351230476 पर पंजीयन कराया जा सकता है।