डूंगरपुर जिले को हरा भरा करने के लिए तैयार किए 12.64 लाख पौधे
डूंगरपुर में मानसून से पहले वन विभाग पौधरोपण की तैयारियों में जुटा है। डूंगरपुर जिले को हरा भरा बनाने को लेकर वन विभाग की ओर से 16 नर्सरियों में 12 लाख से अधिक पौधे तैयार किए गए हैं। जिसके तहत 5 लाख पौधे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लगाएं जाएंगे। बचे हुए पौधे आम लोगों और विभाग के माध्यम से वन क्षेत्र में रोपे जाएंगे।
डूंगरपुर डीएफओ रंगास्वामी ने बताया कि मानसून में वन क्षेत्रों के बाहर पौधरोपण कर हरे-भरे क्षेत्र को विकसित किया जाएगा। योजना के तहत डूंगरपुर जिले में 12 लाख 64 हजार 265 पौधों के रोपण का लक्ष्य है। इसमें से डूंगरपुर नगर परिषद और सागवाड़ा नगर पालिका में 2.5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। वहीं डूंगरपुर, आसपुर, बिछीवाड़ा, चिखली, दोवड़ा, गलियाकोट, झौथरी, साबला, सागवाड़ा और सीमलवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में 2.5 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। वहीं शेष पौधे वन विभाग अपने वन क्षेत्र और आम लोगों को वितरित करेगा।
अलग-अलग तरह के पौधे तैयार किए जा रहे तैयार
डीएफओ रंगास्वामी ने बताया कि विभाग की ओर से 16 नर्सरी में अलग-अलग तरह के पौधे तैयार करवाए जा रहे हैं। इसमें सागवान, अर्जुन, अशोक, आम, कचनार, खैर, गुलमोर, चंदन, जलकरंज, जामुन, नीम, पपीता, पारस पीपल, आमलताश, अमरूद, अनार, इमली, खिरनी, पीपल, बहेड़ी, बरगद, सेमल, हवन, बिलपत्र, बांस, बैर, महुआ, मीठा नीम, शीशम, सहजन सहित कई छायादार और फलदार पौधे तैयार करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वन विभाग फलदार पौधे ज्यादा तैयार करवा रहा है। जिससे आमजन को और अधिक लाभ मिले।
पौधे लगाकर करें डूंगरपुर जिले को हरा-भरा
डीएफओ रंगास्वामी ने बताया कि आम लोगों, किसानों, पर्यावरण प्रेमी, निजी और व्यवसायिक संस्थाएं और औद्योगिक इकाई के क्षेत्र से जुड़े लोग भी पौधशाला से कम दरों पर पौधे ले सकते हैं। नर्सरी में छह महीने और 12 महीने दोनों तरह के पौधे उपलब्ध होंगे।