Dungarpur News Today : चाइल्ड हेल्पलाइन ने 4 बाल मजदूरों को कराया मुक्त

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

Dungarpur News Today : चाइल्ड लाइन, मानव तस्करी निरोधक सेल और सृष्टि सेवा समिति ने कार्रवाई करते हुए 4 बच्चों को बालश्रम से मुक्त करवाया है। डूंगरपुर शहर के अलग-अलग हिस्सों में ये बच्चे बाल मजदूरी कर रहे थे। जिला बाल कल्याण समिति ने बच्चों को संप्रेषण गृह भेजा है।

ये वीडियो भी देखे

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

नियोक्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए

डूंगरपुर मानव तस्करी निरोधक सेल के उप निरीक्षक अशोक मीणा ने बताया कि चाइल्ड लाइन 1098 पर शहर के शहीद पार्क, तरुण सागर चौराहा और रोडवेज बस स्टैंड के पास दुकानों में बाल-श्रम होने की शिकायत मिली थी। जिस पर चाइल्ड लाइन, मानव तस्करी निरोधक सेल और सृष्टि सेवा समिति की संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर दबिश दी।

इस दौरान टीम को आइस्क्रीम पार्लर, मिठाई की दुकान और साउथ कॉर्नर शॉप पर बच्चे बाल मजदूरी करते पाए गए। जिस पर टीम ने 3 दुकानों से 4 बाल मजदूरों को बालश्रम से मुक्त करवाया। वहीं इसके बाद टीम ने बच्चों को जिला बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया। जहां से समिति ने बच्चों को संप्रेषण गृह और नियुक्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!