सागवाड़ा/भारतीय संस्कृति संवर्धन संस्थान एवम धर्मजागरण विभाग द्वारा गोवाड़ी गांव में मंगलवार को भारत माता पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने देश की एकता एवम् अखंडता को अक्षुण्ण रखने का संकल्प भी लिया। हनुमान मंदिर चौक में भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवम् पुष्पार्चन के साथ देशभक्तों ने भारत माता के जयकारे लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बोलते हुए आरएसएस के जिला संपर्क प्रमुख अनुराग पाठक ने कहा कि भारतीय इतिहास को लेकर भ्रामक और विमर्श भारत मां क्यों और कैसे के लिए गांव-गांव में भारत माता का पूजन जरूरी है।
इसके जरिए भारतीय सनातन संस्कृति और संस्कार को बचाया जा सकता है। कहा कि हम अपने देश को भारत माता कहते हैं। इस वैभव संपन्न भूमि पर राम और कृष्ण सहित कई अवतार हुए। राम ने न सिर्फ रावण जैसे आततायी का वध किया वरन् शबरी के बेर खाकर समरसता का संदेश भी दिया। ऐसी पावन धरती पर बहुत सी बर्बर विदेशी ताकतों ने आक्रमण किए। इन्ही ताकतों ने देश की सनातन संकृति को नष्ट करने का प्रयास किया। यहां तक कि कुंभ जैसे महापर्व मनाने पर पाबंदी लगा दी गई।
मगर सैकड़ों देशभक्तों के सर्वोच्च बलिदान एवम् पुरुषार्थ के चलते भारत फिर उठ खड़ा हुआ। ऐसे में नई पीढ़ी को अपनी प्राचीन संस्कृति से परिचित कराने और संस्कारों को बचाए रखने के लिए आरएसएस ने भारत माता पूजन का कार्यक्रम शुरू किया। कहा देश की स्वाधीनता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले बलिदानियों को याद करने के लिए भारत माता पूजन बेहद जरूरी है। कार्यक्रम भारत माता की जयकरो ओर आरती के साथ संपन्न हुआ।
इस अवसर पर नगर खंड प्रचारक पवन कुमार, समाजसेवी यतिन, राजेश सेवक, अरविंद भट्ट , हरीश चंद्र भट्ट, जसवंतपुरी, विनोद सुथार, नितिन पाटीदार, तुषार सेवक, दशरथ सेवक, वर्षा भट्ट, कलावती टेलर, माया भट्ट आदि मौजूद रहे।