गलियाकोट।श्री त्रिवेदी मेवाड़ा वागड़ चौखला की वार्षिक वॉलीबॉल प्रतियोगिता कुशलकोट गांव में शनिवार से शुरू होगी। दो दिवसीय वॉलीवॉल प्रतियोगिता में त्रिवेदी मेवाड़ा के आठ चौखला के खिलाड़ी भाग लेंगे।
इसमें मुख्य अतिथि गढ़ी विधायक कैलाश मीणा होंगे, अध्यक्षता वागड़ चौखला अध्यक्ष भूपेंद्र पंड्या रामसोर और विशिष्ट अतिथि कार्यकारी अध्यक्ष अनिल पंड्या, द्वारिका प्रसाद होंगे।
यह जानकारी वागड़ चौखला के राजनीतिक समन्वय अध्यक्ष प्रवीण जोशी सेमलिया घाटा ने दी।
ये वीडियो भी देखे