पिछले दो चुनाव में कांग्रेस आसपुर सीट नहीं जीत सकी है। वर्ष 2013 के चुनाव में कांग्रेस दूसरे और 2018 के चुनाव में तीसरे नंबर पर रही। 2018 में कांग्रेस के वोटों पर बीटीपी ने सेंध लगा दी और दूसरे नंबर पर आ गई। ऐसे में अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस चुनाव में इस सीट पर जीत के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है।
वे 14 फरवरी को विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आए और अब पांच महीने में दूसरी बार आज टोकवासा में आ रहे हैं। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने इस विधानसभा क्षेत्र के लिए अब तक 133 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों की घोषणाएं की है। अब यहां पर सबसे बड़ी मांग सरकारी कॉलेज की है।
ऐसे में उम्मीद है कि, मुख्यमंत्री यहां के लोगों की यह मांग भी सोमवार को शायद पूरी कर देंगे। जिले में आसपुर विधानसभा क्षेत्र ही एकमात्र है जहां पर एक भी सरकारी कॉलेज नहीं है यहां के बच्चों को सरकारी कॉलेज में अध्ययन के लिए अन्य क्षेत्र के सरकारी कॉलेज जाना पड़ता है।
गहलोत टोंकवासा में महंगाई राहत कैंप व प्रशासन गांवों के संग शिविर का अवलोकन करने के बाद सभा को भी संबोधित करेंगे। इस चुनावी वर्ष में सीएम पांचवीं बार जिले के दौरे पर आ रहे हैं।
इससे पहले सीएम 6 जनवरी को सागवाड़ा, 14 फ़रवरी को पुनाली, 4 मई को ओबरी और पीठ कस्बे में आ चुके हैं। साल 2018 के चुनाव की स्थिति को देखे तो डूंगरपुर जिले की चार विधानसभा सीट में से डूंगरपुर विधानसभा सीट पर ही कांग्रेस को जीत मिली थी। वहीं, सागवाड़ा व चौरासी सीट पर बीटीपी और आसपुर सीट पर भाजपा को जीत मिली।
दोपहर 1.30 बजे पहुंचेंगे, फिर उदयपुर जाएंगे
सीएम अशोक गहलोत सोमवार को शिविर का अवलोकन, जनसुनवाई व विभिन्न विकास कार्यों का 3 बजे हेलीकॉप्टर से उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। कलेक्टर और कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने यात्रा के मद्देनजर शिविर और जनसभा की तैयारियों के बारे में चर्चा कर अंतिम रूप दिया। जिले के आसपुर विधानसभा क्षेत्र के टोकवासा गांव आएंगे। लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे।