आसपुर थाना क्षेत्र के पूंजपुर कस्बे में एक ज्वेलरी शॉप का शटर तोड़कर चोरी की वारदात हुई है। चोर करीब ढाई लाख के जेवरात पार कर ले गए। वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।
जानकारी के अनुसार पूंजपुर के मुख्य बाजार में स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान में रात करीब 3.30बजे चोरों ने लोहे की रॉड से शटर को ऊंचा कर दुकान में घुसे। चोर दुकान में रखी करीब 5 किलो चांदी के जेवर और 5 ग्राम सोने के जेवर चोरी कर ले गए।
घटना की जानकारी सुबह जब दुकान का मालिक जयंतीलाल सोनी अपनी दुकान पर आया तो देखा कि शटर खुला हुआ था। शटर को खोलकर अंदर गए तो वारदात का पता चला। अंदर जाकर देखा तो दुकान में रखी चांदी समेत सामान गायब मिला।
जिस पर दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा गया तो पहले शटर को बीच से ऊंचा कर पहले एक व्यक्ति अंदर घुसा। बाद में दूसरा और तीसरा व्यक्ति घुसा। तीनों ने पूरी दुकान में लगे दराज को खंगाल लिया और साथ में लाए एक थैले में सामान भरते नजर आए। पूरी वारदात 5-7 मिनट में कर निकल गए। पीड़ित दुकानदार ने चोरी का मामला दर्ज करवाया गया है।
जिसकी जांच एएसआई भागवत सिंह कर रहे है। इधर मुख्य सड़क पर पर हुई घटना को लेकर व्यापारियों ने आक्रोश जताया है।