सागवाड़ा। घोटाद गांव में चल रहे तीन दिवसीय हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत दूसरे दिन विधिवत रूप से मंदिर का वास्तु पूजन सम्पन्न हुआ। यह पूजन यजमान भरत भट्ट एवं उनके परिवार द्वारा पूर्ण श्रद्धा और विधि-विधान से संपन्न कराया गया।
ये वीडियो भी देखे
कार्यक्रम में प्रतिष्ठाचार्य गजाननंदजी के सान्निध्य में पूजा सम्पन्न हुई। इस अवसर पर भूपेंद्र भट्ट, हार्दिक भट्ट, नरेश भट्ट, जयंतीलाल सेवक, डायलाल सेवक, निकुंज भट्ट, प्रदीप जी भट्ट सहित गांव के श्रद्धालुजन मौजूद रहे। गांव में धार्मिक वातावरण और सामूहिक सहभागिता से उत्सव का माहौल और अधिक भक्तिमय हो गया है।
कल तीसरे दिन मूर्ति स्थापना एवं महा आरती का आयोजन है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के भाग लेगे।
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!