सागवाड़ा उपखण्ड के गावों में रह रहे अनाधिकृत बाहरी लोगों पर ग्रामीणों ने जताई आपत्ति, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

सागवाड़ा। तहसील के ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे अवैध बाहरी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने विधायक शंकरलाल डेचा, भाजपा प्रदेश मंत्री अनिता कटारा व भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक पटेल के नेतृत्व में ज्ञापन सौपकर बताया की सागवाड़ा शहर सहित आसपास के गांवों में कुछ बाहरी लोग पिछले कई वर्षों से अवैध रूप से रह रहे हैं।

ये वीडियो भी देखे

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

ये लोग व्यापार ओर रोज़गार की आड़ में अवैध गतिविधियां चला रहे हैं ऐसी अंदेशा है गौ-तस्करी, अवैध हथियारों का उपयोग और अन्य गंभीर आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने का संदेह है। ग्रामीणों ने अपने ज्ञापन में बताया कि इन बाहरी लोगों ने अवैध तरीकों से राशन कार्ड और आधार कार्ड भी बनवा लिए हैं। आरोप है कि रिश्वत देकर ये सरकारी दस्तावेज प्राप्त किए गए हैं, जिनका उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं का अनुचित लाभ उठाने में किया जा रहा है।

इससे न केवल सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग हो रहा है, बल्कि वास्तविक पात्र लोगों का हक भी मारा जा रहा है। ज्ञापन में मांग की गई है कि इन बाहरी लोगों का भौतिक सत्यापन कर उनके दस्तावेजों की गहन जांच की जाए और यदि वे अनधिकृत रूप से रह रहे हों तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों का कहना है कि इस प्रकार की अनाधिकृत उपस्थिति से क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और सामाजिक समरसता प्रभावित हो रही है।

ग्रामीणों ने उपखंड प्रशासन से आग्रह किया कि वे जल्द से जल्द ऐसे तत्वों की पहचान कर आवश्यक कदम उठाएं ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे और आम नागरिक भयमुक्त होकर जीवन जी सकें। उपखण्ड अधिकारी ने ग्रामीणों को आश्वासन  कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द ही आवश्यक जांच व कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर शहर सही विभिन्न गाँव के ग्रामीणजन मौजूद रहे।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!