सागवाड़ा। पंचायत समिति में मंगलवार को सामाजिक सुरक्षा विभाग और चिकित्सा विभाग की ओर से विकलांगता शिविर का आयोजन पंचायत समिति सभागार में किया गया। जिसमें कई दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया गया। विकास अधिकारी मूलाराम सोंलकी ने बताया कि दिव्यांगजनो के पंजीकरण बढ़ाने के उद्देश्य से शिविर का आयोजन हुआ। जिसमे दिव्यांगजनों का पंजीकरण कर उन्हे आधार कार्ड से जोड़ा गया।
वहीं चिकित्सा की ओर से प्रमाण पत्र बनवाए गए। साथ ही दिव्यांग जनों के रोडवेज पास, विकलांग छात्रवृत्ति, स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के आवेदन करवाए गए। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी हेमन्त गुप्ता ने कहा की पालनहार पेंशन संबंधी समस्याओं का निस्तारण भी मोके पर ही किया गया। शिविर में दिव्यांगजनों के 431 विकलांग प्रमाण पत्र जारी किए गए।
मेडिकल प्रमाण पत्र 209 व पूर्व में बने गए आवेदनों का प्रणाम – पत्र जारी किए गए। वही 55 रोडवेज पास बनाए गए। साथ ही यूनिक कार्ड 35 बनाए गए। जिससे उनके चेहरे खिल उठे। इस अवसर पर सीएमएचओ पंकज खाट, डॉ.गौरव पाठक,, डॉ. निखिल गांधी , डॉ. निमेष जैन,छात्रावास अधीक्षक से मनीष भट्ट, शिक्षा विभाग से आशीष भावसार सहित कई कार्मिक मौजूद रहे।