ऑपरेशन स्वच्छता के तहत सागवाड़ा पुलिस की कार्रवाई, तीन जुआरी गिरफ्तार, 6 हजार नकदी सहित ताश के पत्ते जब्त

सागवाड़ा। पुलिस ने ऑपरेशन स्वच्छता के तहत अवैध जुआ-सट्टा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन जुआरियों को डिटेन कर उनके पास से 6 हजार 4 सौ रुपए की जुआ राशि जब्त की।

सीआई मदनलाल खटीक ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चल रहे इस अभियान के तहत गठित पुलिस टीम-हैड कॉन्स्टे. वालचंद, लोकेन्द्र सिंह, प्रकाशचन्द्र, कॉन्स्टे., रोहित सिंह, जीवराज, प्रहलाद सिंह, धनश्याम सिंह, दिलवर सिंह, जितेन्द्र सिंह व चालक विनोद ने 12 सितंबर को शिवपुरी ग्राम पंचायत गोवाड़ी स्थित लवकुश वाटिका के पास सार्वजनिक स्थान पर दबिश दी।

इस दौरान पुलिस ने ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए रवि कुमार (32) पुत्र सुरेश कुमार धानक निवासी छिछडाणा थाना बरौदा सोनीपत (हरियाणा) हाल गामठवाड़ा सागवाड़ा, चन्द्रेश (32) पुत्र शांतिलाल कलाल निवासी गामठवाड़ा सागवाड़ा व फिरोज खान (48) पुत्र सेदामद खान पठान मुसलमान निवासी जैठाना को डिटेन किया। पुलिस ने मौके से ताश पत्ते व 6 हजार 4 सौ रुपए नकद जब्त कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!