डूंगरपुर। विधानसभा चुनाव 2023 के मध्येनजर जिले में अवैध शराब तस्करी की रोकथाम हेतू चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रामसागडा पुलिस ने आलू-प्याज की बोरियों की आड़ में अवैध शराब तस्करी करते दो लोगों को गिरफ्तार किया है वही 60 हजार रुपये की अवैध शराब के साथ पिकअप को भी जब्त किया है।
रामसागड़ा थानाधिकारी मणिलाल ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि एक पिकअप वाहन में डूंगरपुर से थाणा होते हुए शराब तस्करी की जा रही है जिस पर पुलिस ने घोड़ाघाट पहुंचकर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान डूंगरपुर तरफ से एक पिकअप आते हुए नजर आई जिसको रुकवाकर चेक किया तो पिकअप के अंदर आलू-प्याज की बोरियां भरी हुई थी जिनको हटाकर देखा तो उनके नीचे विभिन्न किस्म की अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुई पाई गई। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर थाने लाकर शराब की पेटियों को नीचे उतारकर गिनती करवाई तो विभिन्न किस्म की 29 कार्टून अंग्रेजी शराब पाई गई जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 60 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में पिकअप चालक देवेंद्र पिता हाजा ननोमा निवासी नया तालाब गामड़ी अहाडा एवं विनोद कुमार पिता रुपसी लबाना निवासी गामड़ी अहाडा पुलिस थाना रामसागड़ा को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों से अवैध शराब तस्करी को लेकर पूछताछ कर रही है।