सागवाड़ा। सरोदा थाना क्षेत्र के गड़ाझुमजी गांव में बुधवार को दिनदहाड़े एक किराणा व्यापारी की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी उस वक्त मिली जब एक ग्राहक व्यापारी की दुकान पर सामान लेने गया। सूचना मिलने पर मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। शव को फिलहाल सागवाड़ा के सरकारी अस्पताल के मोर्चरी रखा गया है
मिली जानकारी के अनुसार सरोदा हाल सागवाड़ा निवासी महेश जैन (45) पुत्र सुमतीलाल जैन जो गडाझुमजी में किराणा की दुकान चलाता था। प्रतिदिन की तरह बुधवार को वह दुकान पर गया हुआ था इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी उस वक्त मिली जब दुकान पर ग्राहक सामान खरीदने गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद सागवाड़ा थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत, पुलिस उप अधीक्षक विक्रम सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे।
घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है तथा घटनास्थल को सील कर दिया गया है। इधर जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है। एफएसएल टीम के आने के बाद घटना को लेकर साक्ष्य जुटाए जाएंगे। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी मुस्तैदी से जुटी हुई है। दिनदहाड़े किराणा व्यापारी की हुई हत्या को लेकर सागवाड़ा सहित पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।