सागवाड़ा। साबला थाना क्षेत्र अंतर्गत माल ग्राम पंचायत की तीन बालिकाओं की नहाते वक्त पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। बुधवार दोपहर को तीनों बालिकाएं खेलते हुए बोडीगामा जाने वाले रास्ते के पास तालाब में नहाने के लिए चली गई थी, इस दौरान तीनों बालिकाएं पानी में डूब गई। सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे तथा तीनों बालिकाओं को पानी से निकालकर माल चिकित्सालय पहुंचाया जहां से सागवाड़ा के लिए रेफर कर दिया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर में माल के नया तालाब में नेहा (8) पुत्री धुलजी मीणा निवासी पिंडावल, सीमा (9) पुत्री प्रवीण व हिमांशी (8) पुत्री गांगजी मीणा निवासी माल खेलते हुए तालाब में नहाने चली गई। इस दौरान तीनों बालिकाएं पानी में डूब गई।
घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर तीनों बालिकाओं को राजकीय चिकित्सालय माल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद सागवाड़ा चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया, जिस पर परिजन बालिकाओं को लेकर राजकीय चिकित्सालय सागवाड़ा पहुंचे जहां डॉक्टरों ने तीनों की जांच कर मृत घोषित कर दिया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश खोड़निया ने परिजनों को ढांढस बंधाया। सूचना मिलने पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी राजाराम मीणा भी मौके पर पहुंचे