GT vs RR : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 24वें मैच में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 3 विकेट से हरा दिया। इस तरह 17वें सीजन में लगातार चार मैच से चल रहे राजस्थान के जीत का सिलसिला थम गया। इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की टीम को टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी का मौका मिला था। बैटिंग में शुरुआत खराब रही, लेकिन दो विकेट के बाद रियान पराग और संजू सैमसन ने मिलकर तबाही मचा दी। रियान और संजू की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी से राजस्थान की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 196 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में गुजरात की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही, लेकिन कप्तान शुभमन की अर्धशतकीय पारी के पारी के राशिद खान और राहुल तेवतिया ने अंतिम ओवर में टीम को रोमांचक जीत दिलाई।
सबसे कम उम्र में गिल ने पूरे किए 3 हजार आईपीएल रन
राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम को बेशक रनों से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन कप्तान शुभमन गिल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शुभमन इस लीग में सबसे यंग भारतीय प्लेयर बने हैं जिन्होंने 3 हजार रन के आंकड़े को पार किया है। शुभमन ने 24 साल 215 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की है। इस मामले में उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा है। विराट ने 26 साल 186 दिन की उम्र में इस आंकड़े को पार किया था।
शुभमन गिल ने की वॉर्नर और डुप्लेसिस की बराबरी
राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में 3 हजार रन पूरा के साथ ही आईपीएल में शुभमन गिल ने दिग्गज डेविड वॉर्नर और फाफ डुप्लेसिस की बराबरी कर ली है। गिल ने अपने आईपीएल करियर के 94वीं पारी में 3 हजार रन के आंकड़े को पार किया है। गिल से पहले वॉर्नर और डुप्लेसिस ने भी अपनी 94वें पारी में तीन हजार बनाए थे।
संजू और रियान के बीच रिकॉर्ड पार्टनरशिप
गुजरात के खिलाफ इस मुकाबले में राजस्थान की टीम ने जब 42 रन के स्कोर पर अपने दो विकेट गंवा दिए थे तब रियान पराग और संजू ने मिलकर पारी को संभाला और राजस्थान रॉयल्स के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी कर डाली। संजू और रियान के बीच तीसरे विकेट के लिए 130 रनों की पार्टनरशिप हुई। आईपीएल में राजस्थान के लिए यह दूसरी सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। इस लीग में राजस्थान के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप संंजू और बेन स्टोक्स के बीच 2020 आईपीएल में 150 रनों की हुई थी।
शाहरुख को आवेश दूसरी बार किया आउट
आईपीएल में आवेश खान के खिलाफ शाहरुख खान दूसरी बार फ्लॉप साबित हुए। आवेश ने शाहरुख खान को फुलटॉस गेंद पर एलबीडब्ल्यू किया। आईपीएल में आवेश के खिलाफ शाहरुख कुल 4 गेंद का सामना किया है जिसमें से उन्होंने दो रन बनाए और दो बार वे आउट हुए हैं।
अंतिम गेंद पर गुजरात की तीसरी बड़ी चेज
आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम ने तीसरी बार अंतिम गेंद पर 190 या इससे अधिक रनों के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल करने का कारनामा किया है। इससे पहले 2022 में सनराइजर्स के खिलाफ 196 रन के लक्ष्य को हासिल किया था। इसी साल टीम ने पंजाब के खिलाफ 190 रन बनाकर अंतिम गेंद पर जीत हासिल की थी।