सागवाड़ा थाने के एसआई अश्विनी कुमार ने बताया कि नंदोड़ निवासी धर्मेश पुत्र कांतिलाल पाटीदार और चिराग पुत्र गौतम पाटीदार बाइक पर सवार होकर सागवाड़ा से नंदोड़ जा रहे थे।
इसी दौरान गोवाडी बायपास के पास सामने से आ रही एक कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक उछलकर दूर जा गिरे और बाइक कार के नीचे फंस गई।
इस हादसे में धर्मेश और चिराग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं, कार ड्राइवर भी चोटिल हो गया। घायलों को तुरंत सागवाड़ा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
हादसे में दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।
