डूंगरपुर/सदर थाना क्षेत्र के 2 मंदिरों से चोरी की वारदात हुई है। चोरों ने मंदिर के पुजारी के कमरे की कुंडी लगाकर ताले तोड़े और चोरी की। दोनों मंदिरों की दानपेटी से हजारों की दानराशि चोरी हो गई। पुलिस अब मामले में चोरों की तलाश कर रही है।
सदर पुलिस के अनुसार धुवलिया गांव में 42 गावों की इष्टदेवी का मंदिर है। मंदिर के ठीक पास ही बने एक कमरे में पुजारी भगवान सेवक हमेशा की तरह मंगलवार रात मंदिर में ताला लगाने के बाद सो गया था। बदमाशों ने देर रात पुजारी के कमरे को बाहर से बंद कर दिया। चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुसे। जहां रखी दानपेटी को तोड़ दिया। मंदिर में हर महीने करीब 25 से 30 हजार रुपए दानराशि पेटी से निकलती है। ऐसे में इतनी ही दान राशि चोरी हुई।
सुबह पुजारी ने उठने पर दरवाजा बाहर से बंद पाया तो गांव के एक व्यक्ति को फोन कर बुलाया। इसके बाद मंदिर में जाकर देखा तो दानपेटी टूटी हुई थी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, सदर थाना क्षेत्र के ही राजपुर गांव में भी एक अन्य मंदिर में ताला तोड़कर बदमाश अंदर रखी दानपेटी से करीब हजार रुपए चुरा ले गए। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।