डूंगरपुर के सदर थाना क्षेत्र के माथुगामड़ा पाल गांव में सोमवार को एक विवाहिता घर में फंदे पर लटकी मिली। पीहर पक्ष ने मौत को लेकर संदेह जताया। जिस पर पुलिस छानबीन कर रही है। विवाहिता की सालभर पहले शादी हुई थी। उसके 2 महीने की एक बेटी है।
विवाहिता के पति शांतिलाल कटारा मीणा ने बताया की मैं और मेरे दो भाई मजदूरी करते हैं। सोमवार को हम सभी मजदूरी करने डूंगरपुर शहर आए थे। घर पर मेरी पत्नी और दो माह की बेटी अकेली थी। मेरा छोटा भाई हकसी सोमवार को अपना काम जल्द पूरा करके घर चला गया। जब वह घर पहुंचा तो अंदर से बेटी के रोने की आवाज आ रही थी। जिसे सुनकर वह अंदर गया तो उसे मेरी पत्नी रेखा बल्ली से साड़ी का फंदा लगाकर लटकी मिली। भाई ने हादसे की सूचना मुझे दी। मैंने घर पहुंचकर रेखा को फंदे से नीचे उतारा और डूंगरपुर अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अस्पताल के मॉर्च्युरी में रखवा दिया।
मंगलवार को बालाडिट से पीहर पक्ष भी मॉर्च्युरी पहुंचा और रेखा की मौत पर शक जताया। फिलहाल परिजनों की ओर से रिपोर्ट नहीं दी गई है। सदर थानाधिकारी गिरधारीलाल ने बताया की परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। महिला की शादी के एक साल ही होने से मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाया जायेगा। मामले की जांच एसडीएम करेंगे।