सागवाड़ा/वागड़ सेवा जन जागृति संस्थान के संयोजन में मुंबई में रहने वाले अप्रवासी वागड़ वासियों ने उत्साह व उमंग के साथ द्वितीय होली स्नेह मिलन समारोह मनाया। संगठन ने मुंबई के ठाणे शहर में विभिन्न आयोजन कर मुंबई व आसपास के अन्य शहरों में व्यवसाय, नौकरी व रोजगार के लिए रहने वाले डूंगरपुर, बांसवाड़ा समेत वागड़ के लोगों को एक साथ लाने का प्रयास किया।
प्रियेश गामोट ने संस्थान के विज़न मिशन के साथ अचीवमेंट और भविष्य की योजनाओं का प्रेजेंटेशन दिया। कार्यक्रम में संदीप सलौना म्यूजिकल ग्रुप ने संगीत सुनाया। आयोजन में वागड़ वासियों ने सपरिवार गीत संगीत, गरबा और अन्य कार्यक्रमों का आनंद लिया। इससे पहले संस्थान के अध्यक्ष नरेंद्र पाटीदार, सचिव गजानंद मेहता, उपाध्यक्ष उपेंद्र जोशी, संगठनमंत्री राजकुमार देसाई, उपाध्यक्ष सतीश पंचोली, हंसमुख उपाध्याय, प्रकाश उपाध्याय, गोपाल पाटीदार, नवीन पंड्या, कल्पेश पंड्या, भूपेंद्र पुरोहित एवं कार्यकारिणी के पदाधिकारियों साथ भामाशाह एवं अतिथि गोवर्धन विद्या विहार खड़गदा के ट्रस्टी हितेश नारायण दीक्षित, वागड़ के व्यवसायी भूपेंद्र भट्ट घोटाद, पाटीदार रजवाड़ी के गौतम पाटीदार, संजीवनी चहा के घनश्याम चौबीसा, अमित पटेल टामटिया, प्रकाश पाटीदार सामलिया, मीठालाल जैन पाड़वा, रोशनलाल जैन पाड़वा, सेमलिया के रमेश पाटीदार, नरेश पंड्या नयागांव, दीपेन भट्ट खडगदा, जीतेन्द्र पंचाल बोरी आदि ने गणेश वंदना और दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। कृष प्रवीण भट्ट लिमड़ी, हिम्मतलाल जैन ने कविता और संगीत सुनाया।होली स्नेह मिलन कार्यक्रम में कलाकारों ने गायन और नृत्य से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर होली के रंगों में वागड़ और राजस्थान की संस्कृति दर्शाई।
संस्थान के प्रमुख नरेंद्र पाटीदार ने कहा कि होली एक ऐसा उत्सव है जो समाज के साथ मनाने से खुशियां बढ़ जाती है। खुशी है कि वागड़ के लोग स्नेह मिलन में एक साथ हैं। मारवाड़ी समाज के कपूर राणावत ने वागड़ के लोगो को बधाई देते हुए राजस्थान के स्थापना दिवस 30 मार्च को ठाणे में शामिल होने का निमंत्रण दिया।