डूंगरपुर।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से हरी झण्डी दिखाकर राज्य में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर डूंगरपुर में जिला स्तरीय कार्यक्रम विजयाराजे सिंधिया ऑडिटोरियम, डूंगरपुर में आयोजित हुआ। सभी ने विकसित भारत बनाने की प्रतिज्ञा ली।
कार्यक्रम में डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद श्री कनकमल कटारा, सागवाड़ा विधायक श्री शंकरलाल डेचा, पूर्व राज्यसभा सांसद श्री हर्षवर्धन सिंह, जिला कलक्टर श्री लक्ष्मी नारायण मंत्री, अतिरिक्त जिला कलक्टर हेमेन्द्र नागर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गितेश श्री मालवीय, समाजसेवी प्रभुलाल पण्ड्या, बंशीलाल कटारा, उप जिला प्रमुख सुरता परमार, बिछीवाड़ा प्रधान देवराम रोत सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद श्री कनकमल कटारा ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए हम सब को अपनी भूमिका का निर्वहन करना होगा। विकसित भारत का सपना प्रत्येक देशवासी का सपना है। यात्रा के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि कैंप के माध्यम से गांव-गांव जाकर आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाए। लाभार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में कैंप में लाना चाहिए, ताकि आमजन में विश्वास जगे कि यह कोरी गारंटी नहीं है। सरकार की योजनाओं से गरीबों और वंचितों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। यह लाभ अंतिम छोर पर खडे व्यक्ति तक पहुंचाना है।
सागवाड़ा विधायक श्री शंकरलाल डेचा ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि जागरूकता वैन के माध्यम से सभी पात्र व्यक्तियों को योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी।
जन-जन तक पहुंचेगा विकसित भारत का संकल्प
डूंगरपुर-बांसवाड़ा सांसद श्री कनकमल कटारा, सागवाड़ा विधायक श्री शंकरलाल डेचा, पूर्व राज्यसभा सांसद श्री हर्षवर्धन सिंह, जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री और अन्य अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने ऑडिटोरियम से चार जागरूकता वाहनों को जिले के अलग-अलग ब्लॉक के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ग्राम पंचायत बिलड़ी में प्रथम कैंप में पहुंचे सांसद-विधायक
सांसद कनकमल कटारा, सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा, समाजसेवी प्रभुलाल पण्ड्या, बंशीलाल कटारा, जिला कलक्टर लक्ष्मीनारायण मंत्री, एडीएम हेमेंद्र नागर, जिला परिषद सीईओ गितेश श्री मालवीय ने शनिवार शाम को ग्राम पंचायत बिलड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत जिले में आयोजित प्रथम कैंप का निरीक्षण किया। इस दौरान सांसद कनकमल कटारा ने विभिन्न विभागों के काउंटर पर जाकर योजनाओं की जानकारी ली और दिनभर की प्रगति पर संतोष जाहिर किया।
कैंप स्थल पर स्वास्थ्य शिविर, टीबी स्क्रीनिंग, सिकल सेल एनीमिया स्क्रीनिंग, पीएम उज्ज्वला के लिए आवेदन, मेरा भारत वॉलिंटियर्स का नामांकन, केसीसी नामांकन, आयुष्मान कार्ड और आईटी आदि के पंजीयन किया गया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा विभाग के काउंटर पर सांसद ने अपना ब्लड प्रेशर भी चेक करवाया। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को कैंप में आने वाले हर व्यक्ति की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक लाभ दिलवाने के निर्देश दिए।
यात्रा के जिला नोडल अधिकारी गितेश श्री मालवीय ने बताया कि कैंप में ग्राम पंचायत बिलड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के पहुंचने पर स्वागत स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का रिकॉर्डेड संदेश सुनाया गया। विकसित भारत की संकल्प प्रतिज्ञा के बाद लघु फिल्म दिखाई गई। मेरी कहानी, मेरी जुबानी सेगमेंट में भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने अपना अनुभव बताया। सतत कृषि गतिविधियों के तहत किसानों को नई तकनीक की जानकारी दी गई। स्थानीय कलाकारों और महिला स्वयं सहायता समूहों की ओर से सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई तथा ऑन स्पॉट क्विज का भी आयोजन किया गया।
आज यहां पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा
जिला परिषद सीईओ गितेश श्री मालवीय ने बताया कि 17 दिसम्बर रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा पंचायत समिति दोवड़ा की ग्राम पंचायत सेलज व लोलकपुर, पंचायत समिति बिछीवाड़ा की ग्राम पंचायत बिलपण व कनबा, पंचायत समिति चिखली की ग्राम पंचायत नई बस्ती बडगामा व ढूंढी, पंचायत समिति आसपुर की ग्राम पंचायत बडलिया व मोवाई तथा पंचायत समिति सागवाड़ा की ग्राम पंचायत टामटिया एवं ठाकरड़ा जाएगी।