डूंगरपुर/नगर परिषद ने आरओ प्लांट पर ठंडा पानी नहीं मिलने पर भाजपा पार्षदों और लोगों ने जमकर आक्रोश जताया। आरओ ठेकेदार पर मनमर्जी के आरोप लगाए। लोगों ने कहा की आरओ प्लांट पर ठंडे की बजाय गर्म पानी ही दिया जा रहा है। वहीं, बिना कार्ड के लोगों को पानी तक नहीं मिलता। ऐसे में लोगों को मजबूरी में 200 रुपए का कार्ड बनवाना पड़ रहा है।
नगर परिषद के गर्ल्स कॉलेज के पास स्थित आरओ प्लांट को लेकर शिकायतें मिलने पर भाजपा पदाधिकारी, पार्षद आज सोमवार दोपहर को प्लांट पर पहुंचे। यहां पानी लेने के लिए लोगों की कतारें लगी हुई थी।
बीजेपी के विधायक प्रत्याशी रहे बंशीलाल कटारा, पार्षद भरत जोशी, पंकज जैन, डायालाल पाटीदार समेत कई लोग साथ थे। मौजूद लोगों ने कहा की आरओ से ठंडा पानी देने के बजाय नॉर्मल गरम पानी दिया जा रहा हैं। वहीं बिना कार्ड वालों को ठंडा पानी नहीं मिल रहा हैं। ठेकेदार पर मनमर्जी का आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई। वहीं, कार्ड के बिना पानी के लिए आने वाले लोगो को मना कर दिया जाता है। ऐसे में मजबूरी में लोगो को 200 रुपए में कार्ड बनवाना पड़ता है।
बंशीलाल कटारा ने कहा की नगर परिषद द्वारा बिना कार्ड वालों को ठंडा पानी नहीं देने का कोई प्रावधान ही नहीं है। लेकिन ठेकेदार ने अपनी मनमर्जी चला रहा हैं। लोगों ने बताया कि इस भीषण गर्मी में आमजन को पीने योग्य पानी भी नहीं मिल रहा है।
पार्षदों ने बताया कि शहर में नगर परिषद द्वारा 4 पॉइंट बना रखे हैं। लेकिन वर्तमान में केवल दो आरो प्लांट पर ही संचालित है। ऐसे में सभी प्लांट को शुरू करवाने के साथ ही ठंडा पानी देने की मांग रखी है।