डूंगरपुर/जिले के चौरासी थाना क्षेत्र में पत्नी की हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, आरोपी देवीलाल यादव 52वर्षीय ने शराब के नशे में अपनी पत्नी कमला यादव की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद उसने घर में पड़े खून को पानी से धोकर साफ करने की कोशिश भी की थी।
चौरासी थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया कि मृतका के भाई शंकर यादव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें बताया गया कि उसकी बहन कमला की शादी देवीलाल से हुई थी, जो शराब के नशे में अक्सर उससे मारपीट करता था। 6 जून की रात को भी देवीलाल शराब के नशे में घर आया और लोहे की रॉड से कमला की पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद से आरोपी फरार था, जिसे पुलिस ने अब गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने लात-घूंसों और रॉड से वार कर पत्नी की हत्या की थी। फिलहाल पुलिस उससे आगे की पूछताछ कर रही है।