जीएसटी बचत उत्सव के तहत विभिन्न व्यापार संघों, व्यावसायियों एवं उपभोक्ताओं को दी जानकारी

सागवाड़ा। णिज्यिक कर विभाग, डूंगरपुर द्वारा जीएसटी बचत उत्सव 2025 के अंतर्गत जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह के निर्देशन पर आज सागवाड़ा ब्लॉक में एक जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान विभिन्न व्यापार संघों, व्यावसायियों एवं उपभोक्ताओं को जीएसटी 2.0 के तहत कर संरचना में हुए अहम बदलावों के बारे में विस्तृत से बताया गया।

जीएसटी उत्सव कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कर दरों में हो रही कमी के लाभों को अंतिम उपभोक्ता तक पहुंचाना था।

सहायक आयुक्त केशुलाल मीणा ने बताया कि इस बदलाव से आम जनता की रोजमर्रा की क्रय की गई वस्तुएं सस्ती होगी, जिससे उनकी बचत बढ़ेगी और जीवन स्तर में सुधार होगा। व्यापारियों को भी कर प्रणाली में पारदर्शिता और सरलता से परिचित कराया गया ताकि वे सही तरीके से बिलिंग कर सकें।

इस अवसर पर कार्यक्रम में सहायक आयुक्त, दिनेश होता, सहायक आयुक्त एवं पुनीत पंडया, राज्य कर अधिकारी आदि विभागीय अधिकारी उपस्थित थे, वहीं चेम्बर ऑफ कॉमर्स से पंकज दलाल, किराणा व्यापार मंडल से हेमन्त शाह, कुशपाल शाह, मौसम शाह, हार्दिक, अमीत हिमांक, चेतन, मिलन, जितेन्द्र आदि तथा बर्तन एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीपाल महेता, राजकुमार भण्डारी, नितेश भण्डारी, अरविन्द कंसारा, कमलेश कंसारा, कोशिक कंसारा, जुलेश जैन, नागेश, विनम्र, जिज्ञासु, मनोज जैन, अनुप कंसारा, राहुल आदि स्थानीय व्यापारी, उपभोक्ता और क्षेत्रीय लोगो भी इस जागरूकता अभियान में जुड़े। सभी ने कर दरों में आई कमी को स्वागत योग्य बताया और व्यापारी वर्ग से इसे उपभोक्ताओं तक सही ढंग से पहुंचाने का आह्वान किया।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!