देशभर में महंगाई अपने चरम पर है ऐसे में आम जन जीवन जीने वाले लोगों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों के साथ-साथ खाने-पीने के सामान और एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें भी आसमान छू रही है. ऐसे में लोगों ने अपने पैसे को सेविंग खाते में रखा है जहां से उन्हें काफी कम ब्याज मिलता है.
आप अगर पैसे को अपने उसी बैंक में फिक्स डिपॉजिट कर देते हैं तो आपको उस पैसे पर 7 से 8% तक का ब्याज आसानी से मिल सकता है. जो बढ़ती महंगाई में आपको काफी मदद करेगी. ऐसे ही ICICI BANK FD Rates के बारे में आज हम बात करेंगे जो कि आईसीआईसीआई बैंक द्वारा दी जा रही है. ICICI Bank ने हाल ही में अपने 2 करोड़ से 5 करोड़ रुपये तक की एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है.
ICICI Bank की ओर से अब दी जाने वाली ब्याज दर कुछ इस प्रकार से है. ICICI FD Interest Rates मिनिमम 2 करोड़ रुपये और अधिकतम 5 करोड़ रुपये तक की सिंगल डिपॉजिट एफडी पर सामान्य लोगों के लिए है. वहीं ये ब्याज दरें 23 फरवरी 2023 से लागू है.
नई ब्याज दरें
7 दिन से 14 दिन- 4.75%
15 दिन से 29 दिन- 4.75%
30 दिन से 45 दिन- 5.50%
46 दिन से 60 दिन- 5.75%
61 दिन से 90 दिन- 6.00%
91 दिन से 120 दिन- 6.50%
121 दिन से 150 दिन- 6.50%
151 दिन से 184 दिन- 6.50%
185 दिन से 210 दिन- 6.65%
211 दिन से 270 दिन- 6.65%
271 दिन से 289 दिन- 6.75%
290 दिन से 1 साल तक- 6.75%
1 साल से 389 दिन तक- 7.15%
390 दिन से < 15 महीने- 7.15%
15 महीने से < 18 महीने- 7.15%
18 महीने से 2 साल तक- 7.15%
2 साल 1 दिन से 3 साल तक- 7.00%
3 साल 1 दिन से 5 साल तक- 6.75%
5 साल 1 दिन से 10 साल तक- 6.75%