ICICI BANK FD Rates : बैंक ने फिर बढ़ाया एफडी पर ब्याज, मिलेगा पहले से अधिक ब्याज



देशभर में महंगाई अपने चरम पर है ऐसे में आम जन जीवन जीने वाले लोगों को भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों के साथ-साथ खाने-पीने के सामान और एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें भी आसमान छू रही है. ऐसे में लोगों ने अपने पैसे को सेविंग खाते में रखा है जहां से उन्हें काफी कम ब्याज मिलता है.

ICICI BANK FD Rates

आप अगर पैसे को अपने उसी बैंक में फिक्स डिपॉजिट कर देते हैं तो आपको उस पैसे पर 7 से 8% तक का ब्याज आसानी से मिल सकता है. जो बढ़ती महंगाई में आपको काफी मदद करेगी. ऐसे ही ICICI BANK FD Rates के बारे में आज हम बात करेंगे जो कि आईसीआईसीआई बैंक द्वारा दी जा रही है. ICICI Bank ने हाल ही में अपने 2 करोड़ से 5 करोड़ रुपये तक की एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की गई है.

ICICI Bank की ओर से अब दी जाने वाली ब्याज दर कुछ इस प्रकार से है. ICICI FD Interest Rates मिनिमम 2 करोड़ रुपये और अधिकतम 5 करोड़ रुपये तक की सिंगल डिपॉजिट एफडी पर सामान्य लोगों के लिए है. वहीं ये ब्याज दरें 23 फरवरी 2023 से लागू है.



नई ब्याज दरें

7 दिन से 14 दिन- 4.75%

ये वीडियो भी देखे

15 दिन से 29 दिन- 4.75%

30 दिन से 45 दिन- 5.50%

46 दिन से 60 दिन- 5.75%

61 दिन से 90 दिन- 6.00%

91 दिन से 120 दिन- 6.50%

121 दिन से 150 दिन- 6.50%

151 दिन से 184 दिन- 6.50%

185 दिन से 210 दिन- 6.65%

211 दिन से 270 दिन- 6.65%

271 दिन से 289 दिन- 6.75%

290 दिन से 1 साल तक- 6.75%

1 साल से 389 दिन तक- 7.15%

390 दिन से < 15 महीने- 7.15%

15 महीने से < 18 महीने- 7.15%

18 महीने से 2 साल तक- 7.15%

2 साल 1 दिन से 3 साल तक- 7.00%

3 साल 1 दिन से 5 साल तक- 6.75%

5 साल 1 दिन से 10 साल तक- 6.75%


 

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!