Dungarpur News : रसद विभाग की टीम ने गुरुवार को चौरासी क्षेत्र के कुआ और चिखली कस्बे में घरेलू गैस सिलेंडर का कॉमर्शियल उपयोग करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। रसद विभाग की टीम ने अलग-अलग 12 प्रतिष्ठानों पर छापा मारा और इस दौरान कुल 28 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। मामले में जिला कलेक्टर की ओर से आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रसद विभाग के निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से घरेलू गैस सिलेंडर के व्यवसायिक उपयोग के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इन्ही निर्देशों के पालन में गुरुवार को रसद विभाग के निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह और निरीक्षक लालशंकर डामोर ने चौरासी विधानसभा क्षेत्र के कुआ और चिखली कस्बे में होटल, ढाबों और थड़ियों पर छापा मारा।
इन प्रतिष्ठानों पर रसोई में घरेलू सिलेंडर का कॉमर्शियल उपयोग किया जा रहा था। रसद विभाग की टीम ने कुआ कस्बे में 6 दुकानों पर कार्रवाई करते हुए 15 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। वहीं चिखली कस्बे में भी 6 दुकानों पर कार्रवाई करते हुए 13 गैस सिलेंडर जब्त किए हैं।
रसद विभाग के निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि कार्रवाई की जांच रिपोर्ट डूंगरपुर कलेक्टर को सौंपी जाएगी। उसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर अग्रिम कार्रवाई इन प्रतिष्ठानों के खिलाफ की जाएगी।