डूंगरपुर में एक युवक तीन दोस्तों के साथ प्रेमिका से मिलने अहमदाबाद से पहुंचा। यहां युवती के परिजनों ने उन पर लाठी-पत्थरों से हमला कर दिया। बचने के लिए प्रेमी और उसके 2 दोस्त तालाब में कूद गए। डूबने से एक दोस्त की मौत हो गई। घटना दोवड़ा थाना इलाके की है।
पुलिस ने गुरुवार शाम शव तालाब से बाहर निकलवाया। युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने शुक्रवार को दोवड़ा थाने के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने दोपहर 2 बजे शव परिजनों को सौंप दिया।
प्रेमिका ने फोन कर बुलाया था थानाधिकारी तेजकरण ने बताया- डूंगरपुर के पाल मांडव फला घाटिया घरा निवासी आशाराम (23) पुत्र मोहन डेंडोर ने मामला दर्ज कराया है। वह अहमदाबाद में किसी फैक्ट्री में काम करता है। रिपोर्ट में बताया कि 3 साल से एक लड़की के साथ उसका प्रेम संबंध (अफेयर) है। 13 अगस्त को उसकी प्रेमिका ने फोन किया। कहा कि घर वाले उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। तुम आकर मुझे बचा लो। नहीं तो मैं फंदे पर लटक जाऊंगी।
इस पर आशाराम दोस्त अनिल रावल (22) की कार से पंकज अहारी और अरविंद परमार के साथ अहमदाबाद से गमीरपुरा जाने के लिए निकला। वे रात करीब 3:30 बजे बोकडसेल पहुंचे। बोकडसेल पुलिया के पास जाते ही प्रेमिका के परिवार के 15 से 20 लोग हाथों में लाठी, पत्थर और कमांडर जीप लेकर खड़े थे। सभी ने लाठी-पत्थर से हमला कर दिया।
बचने के लिए तीन युवक तालाब में कूदे हमले में उनकी कार के शीशे टूट गए। पथराव से बचने के लिए चारों दोस्त कार से निकलकर भागे। आशाराम, अनिल रावल और अरविंद जान बचाने के लिए बोकडसेल तालाब में कूद गए। हमलावर उन पर पत्थर फेंकते रहे। आशाराम और अरविंद दोनों तैरकर तालाब से बाहर आ गए। लेकिन अनिल रावल निवासी सरोदा गांव (डूंगरपुर) पथराव में जख्मी होने के कारण तालाब से बाहर नहीं आ सका और डूब गया।
घटना के बाद आशाराम, अनिल और पंकज अपने घर पहुंचे। उन्होंने परिवार के लोगों को घटना के बारे में बताया। वहीं, सूचना पर गुरुवार शाम पुलिस मौके पर पहुंची। बोकडसेल तालाब से शाम करीब 6 बजे शव को बाहर निकालकर डूंगरपुर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया।
युवक की मौत से गुस्साए परिजनों ने शुक्रवार को दोवड़ा थाने के बाहर आक्रोश जताया। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस अधिकारियों के निष्पक्ष कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजन पोस्टमॉर्टम कराने पर सहमत हुए। शुक्रवार को दोपहर 2 बजे पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।