सागवाड़ा। निकटवर्ती गोवाड़ी में सड़क किनारे एक पुलिए को पाट कर अतिक्रमियों द्वारा जल आवक मार्ग को बाधित कर दिया है वहीं प्रशासन का भी इस ओर ध्यान नहीं है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गोवाड़ी में स्थित सिद्धि कॉलोनी के बाहर मुख्य सड़क पर अतिक्रमियों द्वारा पानी की निकासी के लिए बनाए गए पुल के पास मिट्टी डालकर भराव कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि गोवाड़ी के गमलेश्वर तालाब में पहाड़ों के पीछे से पानी आता था जो इन आवक मार्गो से तालाब तक पहुंचता था।
लेकिन पिछले कई वर्षों से आवक मार्ग बाधित होने से तालाब में पर्याप्त पानी नहीं आ रहा है वहीं तालाब पेटे में भी नियमों को ताक में रखकर अवैध निर्माण किए जा रहे है। एक ओर जहां सरकार जल संरक्षण के लिए अभियान चला रही है तो वहीं दूसरी ओर कतिपय लोगों द्वारा जमीन पर अतिक्रमण करने के लिए जल आवक मार्गो को बाधित किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि पहले गमलेश्वर तालाब लबालब भरकर छलक जाता था लेकिन आवक मार्गो में अतिक्रमण होने से पिछले कुछ वर्षों से तालाब में पानी कम ही आता है।
एक नज़र
अवैध अतिक्रमण: सिद्धि कॉलोनी के पास पुलिया को मिट्टी डालकर पाट दिया गया है जिससे जल आवक मार्ग बाधित हो गया है।
गमलेश्वर तालाब पर असर : पहाड़ियों से आने वाला पानी अब तालाब तक नहीं पहुंच रहा, जिससे वह सूखने की कगार पर है।
प्रशासन की अनदेखी: ग्रामीणों की शिकायतों के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
जल संरक्षण की विफलता : सरकार एक ओर जल संरक्षण अभियान चला रही है, वहीं दूसरी ओर पुलिए को पाट कर अतिक्रमण कर जल आवक मार्गो को बाधित किया जा रहा है।