सागवाड़ा। विधानसभा क्षेत्र में अब 83 पंचायतों के साथ ही नई ग्राम पंचायतों की संख्या बढ़कर 109 हो जाएगी। पाड़वा, ओबरी, सरोदा नई पंचायत समितियां बनेंगी।
पंचायती राज अधिनियम के तहत सभी पंचायतों और पंचायत समितियों के गठन के प्रस्ताव का ड्राफ्ट सोमवार को जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह ने जारी कर दिया।
जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह के अनुसार- प्रस्तावित, पुनर्गठित और नवसृजित ग्राम पंचायतों और पंचायत समितियों पर आमजन आपत्तियां 6 मई तक दे सकेंगे। उसके बाद 13 मई तक उनका निस्तारण कर 14 से 20 मई तक प्रस्ताव पंचायती राज विभाग को भेज दिए जाएंगे और 21 मई से 4 जून तक राज्य स्तर पर उनका निस्तारण होगा।
पंचायतों के पुनर्गठन का काम 4 जून तक पूरा होगा। सोमवार को प्रस्तावों को प्रकाशित करवाने के बाद उन पर 6 मई तक आपत्तियां और सुझाव मांगे हैं । आपत्तियों के निपटारे की समय सीमा 7 से 13 मई है। आपत्तियों के निपटारा करने के बाद राज्य सरकार को फाइनल प्रस्ताव भिजवाने के लिए 14 से 20 मई तक और सरकार के स्तर पर उन प्रस्तावों को मंजूरी देने के लिए 21 मई से 4 जून तक की समय सीमा निर्धारित की है।
प्रस्तावित ग्राम पंचायतों का विवरण