सागवाड़ा। नगर के गमोठवाड़ा निवासी एक अधेड़ व्यक्ति की चक्कर खाकर गिरने से अकस्मात मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गणेश (60) पुत्र अंबालाल मोची रविवार को नगर में एक धार्मिक कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रसाद वितरण कर रहा था कि अचानक चक्कर खाकर नीचे गिर गया। जिस पर लोगो द्वारा उन्हे तत्काल इलाज के लिए चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वही सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे।
अस्पताल में धार्मिक कार्यक्रम के लोगों और गौ रक्षक दल के सदस्यों ने लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए रोष जताया। युवाओं ने एमएलए को जानकारी दी। जिसपर गणेशलाल की मौत होने की जानकारी मिलने पर विधायक शंकरलाल डेचा अस्पताल पहुंचे तो ओपीडी की ईसीजी मशीन बंद मिली।
उन्होंने पीएमओ डॉ राजाराम मीणा से मोबाइल से बात कर अस्पताल की व्यवस्थाएं सुधारने के निर्देश दिए। एमएलए ने कहा कि अगर कोई डॉक्टर ड्यूटी के दौरान अस्पताल छोड़कर अपने निजी क्लीनिक पर जाते हैं तो ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि दो चार दिन में दोबारा अस्पताल देखने आएंगे तो अस्पताल की सभी व्यवस्थाएं सुधरी हुई मिलनी चाहिए।