भाजपा विधानसभा सागवाडा की कोर कमेटी की बैठक में हुआ फैसला, नवरात्र में भूमि पूजन व शिलान्यास
सागवाडा। भाजपा विधानसभा सागवाडा की कोर कमेटी एवं वरिष्ठ नेताओं की बैठक ज़िलाध्यक्ष अशोक पटेल रणौली की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नगर पालिका का नया भवन कडाणा विभाग से आवंटित भूमि पर बनाया जाएगा। नवरात्र महोत्सव के पावन अवसर पर भूमि पूजन और शिलान्यास करने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए ज़िलाध्यक्ष पटेल ने कहा कि सागवाडा नगर का लगातार विकास और विस्तार हो रहा है। नगर की आबादी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है और भविष्य में नगर परिषद व जिला मुख्यालय बनने की संभावनाएँ भी प्रबल हैं। ऐसे में आधुनिक और विशाल भवन समय की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पुराने पालिका भवन का नगरवासियों के हित में बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कोर कमेटी के इस फैसले का विरोध करने वाले किसी भी पदाधिकारी या सदस्य के खिलाफ संगठनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
भाजपा जिला मीडिया सह प्रभारी चंद्रेश व्यास ने जानकारी दी कि बैठक में विधायक शंकरलाल डेचा, पूर्व सांसद कनकमल कटारा, पूर्व विधायक व प्रदेश मंत्री अनिता कटारा, पूर्व ज़िलाध्यक्ष हरीश पाटीदार, नगरपालिका अध्यक्ष आशीष गांधी, प्रधान ईश्वर सरपोटा, पूर्व पालिका अध्यक्ष हेमंत दादा पाठक, विजय कुमार जैन, बदामीलाल मेहता, श्याम भट्ट, नगर अध्यक्ष यशवंत गवारिया, महामंत्री केपी सिंह चिखली, राधाकृष्ण टेलर और पार्षद मनोज कंसारा सहित अनेक वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।
सभी सदस्यों ने एक स्वर में इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि नया भवन नगर के विकास की दिशा में ऐतिहासिक कदम साबित होगा।