सागवाड़ा। आगामी दो दिवसीय रथोत्सव पर्व को लेकर रविवार को सागवाड़ा पुलिस थाने में पुलिस उप अधीक्षक रूपसिंह की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में रथोत्सव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था, रथ यात्रा के निर्धारित मार्ग, यातायात नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था एवं भीड़ प्रबंधन जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई।
पुलिस उप अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। वहीं रथ यात्रा मार्ग पर यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष प्लान तैयार करने की बात कही वही समाज के वोलेंटियर भी नियुक्ति करने का सुझाव रखा।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए समन्वय बनाकर कार्य करना होगा। इस अवसर पर आयोजक जैन समाज के प्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव रखे। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, प्राथमिक उपचार एवं व्यवस्था पर जोर दिया।
बैठक के अंत में पुलिस उप अधीक्षक ने कहा कि रथोत्सव शांति, भक्ति और सामाजिक सौहार्द का प्रतीक है। इस अवसर पर सागवाड़ा समाज से निलेश सेठ, अश्विन बोबडा, रिनेश कोठारी , राजू डेचिया ,जैन समाज भीलूडा से ललित जैन , भावेश भरड़ा, मोहित जैन , दीपेश भरड़ा पुनर्वास कॉलोनी से नरेंद्र गलालिया दिनेश जंगा, सहित समाजजन मौजूद रहे