डूंगरपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भारत के 140 करोड़ देशवासी को कर में राहत देते हुए नेक्स जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म 22 सितम्बर को लागू किया है। नवरात्रि के पहले दिन जीएसटी के टैक्स स्लैब में बदलाव का अधिक से अधिक लोगों को लाभ देने के लिए अब नगर परिषद डूंगरपुर की ओर से व्यापारियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
सभापति अमृत कलासुआ ने शहर में सभी छोटे-बडे व्यापारी और दूकानदार को आगामी त्यौहार पर अपने प्रतिष्ठान और दुकान को अच्छी, सुंदर सजावट करने का निवेदन किया है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की ओर से किसी भी स्थाई दूकानदार, व्यापारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
उन्होंने कहा कि बाजार में कुछ लोग भ्रांतियां फैला रहे है। जिसमें शहर में दुकानों की सजावट करने पर नगर परिषद की ओर से जुर्माना लगाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि शहर में किसी भी दुकानदार को सजावट और सुंदर डेकोरेशन करने की कोई परमिशन लेने की जरुरत नही है।
अपने व्यापार से अधिक से अधिक लोगों को राहत देने का संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार कर रही है। ऐसे में व्यापारी को भयमुक्त कार्य करते हुए देश की आर्थिक प्रगति में सहयोग करने का निवेदन किया।