सागवाड़ा। वरदा थाना क्षेत्र के मारगिया बांध के पास जंगल में एक पेड़ से 14 वर्षीय बालिका का शव लटका हुआ मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बालिका परिजनों से किसी मामले में कहासुनी होने पर नाराज होकर कल घर से निकली थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
वरदा थाने के हैड कांस्टेबल संतोष कुमार ने बताया कि हिराता फला बंदडा निवासी सोहनलाल रोत ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसकी 14 वर्षीय बेटी रवीना का किसी बात को लेकर कल शाम को परिजनों से कहासुनी हुई थी। जिस पर नाराज होकर घर से चली गई थी।
जिसकी परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इधर आज परिजन उसे तलाशते हुए मारगिया बांध पहुंचे जहा जंगल में पेड़ से उसका शव लटका हुआ था। परिजनों ने घटना की जानकारी वरदा थाना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया।
जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।