Income Tax Slab : इनकम टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव, 5 लाख तक की इनकम होगी टैक्स फ्री!

Income Tax Slab

 

Income Tax Slab : केंद्र की मोदी सरकार साल 2023 के बजट में इनकम टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव करने जा रही है. अब 5 लाख तक की इनकम पर टैक्स फ्री किया जा सकता है. अगर आप भी भारी टैक्स भरने से परेशान है तो अब आपको बिल्कुल भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. इस बार केंद्र सरकार टैक्स में बड़ा बदलाव करने की प्लानिंग कर रही है. जिसके बाद 5 लाख रुपए तक इनकम वालों को टैक्स नहीं देना होगा. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इस बार बजट में टैक्सपेयर्स को बड़ी सौगात देने वाली हैं.

अभी 2.5 लाख रुपये है लिमिट :

बता दें अभी 2.5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर कोई भी टैक्स नहीं देना होता है, जिस लिमिट को बढ़ाकर सरकार 5 लाख करने का प्लान बना रही है. यानी अगर आपकी भी सालाना इनकम 5 लाख रुपये है तो आपको कोई भी टैक्स नहीं देना होगा.

2014 में आखिरी बार हुआ था बदलाव :

केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह आखिरी फुल बजट होगा, जिसे वित्तमंत्री पेश करेंगी. इसके बाद साल 2024 में चुनाव होने हैं तो इसलिए माना जा रहा है कि सरकार इस साल मिडिल क्लास को बड़ी राहत दे सकती है. इससे पहले आखिरी बार साल 2014 में पर्सनल टैक्स छूट की सीमा में बदलाव किया गया था.


अरुण जेटली ने बढ़ाई थी लिमिट :
इससे पहले वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इस लिमिट को 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 2.5 लाख करने का ऐलान किया था, लेकिन इस बार उम्मीद की जा रही है इस लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख किया जा सकता है.

2 साल पुराने टैक्स सिस्टम में होगा बदलाव :
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार 2 साल पुरानी टैक्स व्यवस्था में टैक्स छूट की सीमा बढ़ाने पर विचार कर रही है. इससे टैक्सपेयर्स को राहत मिलेगी और उनके पास निवेश के लिए ज्यादा पैसा होगा.

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!