डूंगरपुर जिले के आसपुर क्षेत्र से बीएपी विधायक उमेश डामोर शनिवार को पुनाली पहुंचे, जहां उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।
सबसे पहले उन्होंने राजकीय सुखदेव भाई उच्च माध्यमिक विद्यालय पुनाली का दौरा किया। स्कूल में जर्जरहाल कमरे की स्थिति देखकर उन्होंने स्टाफ को उसका उपयोग बंद करने के निर्देश दिए और आश्वासन दिया कि उसकी जगह जल्द ही नया कमरा बनवाया जाएगा।
इसके बाद विधायक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पुनाली का निरीक्षण किया। भवन निर्माण कार्य की समीक्षा के दौरान घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर उन्होंने नाराजगी जताई और ठेकेदार को सख्त फटकार लगाई। विधायक ने स्पष्ट कहा कि काम में उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का ही उपयोग होना चाहिए।
दौरे के दौरान उन्होंने वीर बाला काली बाई राजकीय जनजाति बालिका खेल अकादमी का भी निरीक्षण किया। छात्राओं से संवाद कर उन्होंने हॉस्टल और खेल सुविधाओं की जानकारी ली और कहा कि यहां की व्यवस्थाएं संतोषजनक हैं।
विधायक उमेश डामोर ने इस मौके पर स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़ी सुविधाओं में सुधार के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।