India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 का दूसरा सेमीफाइनल एडिलेड ओवल मे खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 169 का लक्ष्य रखा है. भारत की तरफ से विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने ताबड़तोड़ पचासा जड़ा.
टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मे टीम इंडिया ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 169 रन का लक्ष्य रखा. हार्दिक पंड्या (63) और विराट कोहली (50) की ताबड़तोड़ पारियो की बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर मे छह विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से क्रिस जॉर्डन ने तीन जबकि क्रिस वोक्स और आदिल रशीद ने एक एक विकेट चटकाया. आज जीतने वाली टीम फाइनल मे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड मे 13 नवंबर को पाकिस्तान का सामना करेगी.
इससे पहले इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. टीम इंडिया की शुरुआत एक बार फिर खराब रही. दूसरे ही ओवर मे क्रिस वोक्स की गेंद पर केएल राहुल 5 रन बनाकर आउट हो गए. राहुल ने वोक्स की उछाल लेती गेंद पर बल्ला लगाया और विकेट के पीछे बटलर को कैच दे बैठे
क्रिस जॉर्डन ने रोहित शर्मा को पवेलियन वापस भेजा
कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारतीय पारी को संभाला दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 43 गेंदो मे 47 रनों की साझेदारी निभाई, रोहित ने 28 गेंदो मे चार चौके की मदद से 27 रन बनाएं. वह जॉर्डन की गेंद पर बाउंड्री पर सैम करेन को कैच दे बैठे. जॉर्डन को इंग्लैंड की टीम मे मार्क वुड की जगह शामिल किया गया है.
आदिल रशीद ने दिया भारत को सबसे बड़ा झटका
टीम इंडिया को सबसे बड़ी उम्मीद सूर्यकुमार यादव से थी. सूर्या ने बेन स्टोक्स की गेंद पर छक्का और चौका जड़कर हाथ खोलने के संकेत दिए. हालांकि आदिल रशीद की गेंद पर वह बाउंड्री पर फिल साल्ट को कैच दे बैठे, सूर्या ने 10 गेंदों मे 14 रनों की पारी खेली.
पंड्या और कोहली ने की अर्धशतकीय साझेदारी
75 रन पर तीन विकेट गिरने के बाद क्रीज पर हार्दिक पंड्या उतरे. पंड्या ने सदाबहार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ 35 गेंदो मे ही अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. 18वे ओवर मे पंड्या ने क्रिस जॉर्डन को लगातार दो छक्के भी जड़े. कोहली और पंड्या के बीच चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई.
टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली के 4000 रन पूरे
इस बीच विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे किए. कोहली ने 39 गेंदो मे चार चौके और एक छक्के की मदद से पचासा जड़ा. यह उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का 37वां अर्धशतक रहा. कोहली 50 रन के निजी स्कोर पर ही जॉर्डन की गेंद पर आदिल रशीद को कैच दे बैठे.
भारत के दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने सिर्फ 29 गेंदो मे अपना तीसरा टी20 इंटरनेशनल पचासा जड़ा. हार्दिक ने 3 चौके और चार छक्के की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली, पंड्या ने 33 गेंदो मे 63 रनो की पारी खेली वो पारी की आखिरी गेंद पर आउट हुए.