डूंगरपुर/दोवड़ा थाना पुलिस ने प्रेमिका के घर ब्लास्ट करने वाले आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। प्रेमिका के मिलने से मना करने पर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया। व्लास्ट से घर का दरवाजा टूट गया था और छत के टीनशेड में भी बड़ा छेद हो गया था।
दोवड़ा थानाधिकारी तेजसिंह ने बताया कि 12 अक्टूबर को पाल वस्सी फला घाटा में विस्फोट की घटना हुई थी। लड़की ने बताया कि उसकी मां का माथूगामड़ा अमरा पुत्र जीवा कटारा से जान पहचान थी। इस वजह से अमरा आता जाता रहता था और मां से बात करता था, लेकिन कुछ समय से उसकी मां अमरा से बातचीत नहीं कर रही थी। इससे नाराज होकर अमरा उसके घर आकर धांधली करता था। वह सभी को धमकियां देता की उड़ा दूंगा। रात को परिवार के सभी लोग खाना खाकर घर में सो रहे थे। उस समय रात करीब 11 बजे घर के दरवाजे पर तेज धमाका हुआ। धमाके के साथ दरवाजा टूट गया। घर की छत पर लगे टीन शेड में भी बड़ा छेद हो गया। इससे घर के लोग डर गए। आरोपी अमरा मौके से भाग गया। घर में जिलेटिन और डेटोनेटर से ब्लास्ट किया गया था। जिसमे किसी को चोंट नहीं आई।
मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी। हेड कॉन्स्टेबल सुशील कुमार, सुरेश कुमार, कॉन्स्टेबल पुष्पेंद्र सिंह, नितिन और लोकेंद्र सिंह की टीम ने आरोपी के ठिकानों पर तलाश किया। पुलिस ने आरोपी अमरा कटारा मीणा (37) को खेमारु की पहाड़ियों से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने महिला के उसके पास मिलने के लिए नहीं आने की वजह से ब्लास्ट करने की बात कबूल कर ली है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़े :