कंज्यूमर केयर अभियान चलाने के लिए जांच दल गठित



डूंगरपुर। अतिरिक्त खाद्य आयुक्तएवं पदेन निदेशक एवं नियंत्रक, उपभोक्ता मामले विभाग राजस्थान जयपुर के कार्यालय आदेश 05 अगस्त 2025 द्वारा रक्षा बन्धन के त्यौहार पर मिठाई, सुखे मेवे, बैकरी उत्पाद इत्यादि के साथ डिब्बा तौलने, कम माप-तौल एवं पैकेजिंग नियमो में तय मापदंडो के अनुसार बिक्री न करने इत्यादि की रोकथाम के लिए विभाग द्वारा 06 अगस्त 2025 से 08 अगस्त 2025 तक कंज्यूमर केयर अभियान चलाने के निर्देश दिये गये है।

इसकी पालना में डूंगरपुर जिले में अभियान का संचालन करने हेतु जांच दल गठित किया जाता है। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि प्रर्वतन अधिकारी एवं विधिक माप विज्ञान अधिकारी नीलेश कुमार खांट, प्रवर्तन निरीक्षक हिमांशु डामोर, हर्षिल कोडिया जांच दल द्वारा राज्य उपभोक्ता हैल्पलाईन से प्राप्त होने वाली शिकायतों का निराकरण यथा संभव 3 घण्टे की अवधि में किया जाकर शिकायतकर्ता को सूचित किया जावेगा।

उपभोक्ताओं द्वारा शिकायते राज्य उपभोक्ता हैल्पलाईन नम्बर 18001806030 एवं वाट्सएप नम्बर 7230086030 तथा ई-मेल आईडी पर भी दर्ज करवाई जा सकती है।

ये वीडियो भी देखे

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!